
CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस बल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन आज छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में किया गया. समारोह में पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र छपरा, वरीय पुलिस अधीक्षक, सहित जिले के विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी नव नियुक्त सिपाहियों को विधिवत रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र छपरा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सिपाहियों को संबोधित किया और पुलिस सेवा के महत्व, कर्तव्यों एवं अपेक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला.

अपने प्रेरणादायक संबोधन में द्वय अधिकारियों ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया. इसके साथ ही पुलिसिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक गुण भी सिखाए गए, जो उन्हें आगामी सेवाकाल में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी सिपाहियों को उनके उज्ज्वल, सफल एवं अनुशासित भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्हें सेवा के मूलभूत कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई गई. यह शपथ उन्हें संविधान, कानून व्यवस्था की रक्षा और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने हेतु प्रेरित करेगा.

![]()

