बच्चों के आपसी विवाद में झड़प, दो जख्मी ; मौके पर कैंप कर रही पुलिस

बच्चों के आपसी विवाद में झड़प, दो जख्मी ; मौके पर कैंप कर रही पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में बीती रात बच्चों के आपसी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों समुदाय के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. हालांकि इस घटना की सूचना के बाद दिघवारा थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. जिसके बाद एहतियातन वहां पर पुलिस कैंप कर रही है. बीती रात्रि लगभग 10:00 बजे दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दिघवारा थानांतर्गत शंकर रोड में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद आगे चलकर दो समुदायों के बीच झड़प का रूप ले लिया.

Add

इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार नजदीकी पीएचसी, दिघवारा तथा पीएमसीएच में कराया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

दोषियों के विरुद्ध शीघ्र ही विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया है. ग्रामीण एसपी ने आमजन से अपील किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की सूचना हेतु नजदीकी थाने से संपर्क करें. सारण पुलिस जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़