CHHAPRA DESK – पांडिचेरी में फैक्ट्री की छत का शेड गिरने से छपरा के एक वेल्डर की मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना पर घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत वेल्डर गड़खा थाना क्षेत्र के गोपुर गांव निवासी अली हसन मियां का 40 वर्षीय पुत्र मो कुदुस बताया गया है. बताया जा रहा है कि कुदुस पांडिचेरी में एक फैक्ट्री की छत पर शेड का काम कर रहा था. उसी वक्त पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया तब स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही गांव परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आज उसका शव पांडिचेरी से गड़खा स्थित उसके गांव लाया गया, जहां घर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो गया. पत्नी तस्लीमा ख़ातून के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. बताया जा रहा है कि कुदुस घर का कमाऊ सदस्य था और परिवार की स्थिति सुधारने को लेकर शादी के बाद कमाने के लिए पांडिचेरी किया था, जहां एक फैक्ट्री के छत पर शेड बनाने के दौरान अनियंत्रित होकर गिड़ पड़ा जिसके कारण उसकी मौत हुई है.