प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ समस्तीपुर के एक युवक को छपरा जंक्शन जीआरपी ने किया गि’रफ्तार ; ₹1.31 लाख का कफ सिरप जब्त

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ समस्तीपुर के एक युवक को छपरा जंक्शन जीआरपी ने किया गि’रफ्तार ; ₹1.31 लाख का कफ सिरप जब्त

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद कारोबारी शराब तस्करी को लेकर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वही शराबबंदी के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की भी मांग काफी तेजी से बढ़ी है. जिसको लेकर तस्कर अन्य प्रदेशों से कफ सिरप की भी तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राकेश कुमार रोशन ने टीम बनाकर ट्रेन की तलाशी के दौरान

छपरा जंक्शन पर रुकी काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस-4 से पांच बैग में भरकर रख गए 640 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया. वही उस दौरान एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिला के थाना चौक मोहद्दीनगर निवासी मोहम्मद सुकेंद्र का 31 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजू बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी को लेकर छपरा जंक्शन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

उसी क्रम में काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस-4 से 640 पीस कफ सिरप के साथ समस्तीपुर निवासी मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया गया है. बताते चले की आरपीएफ द्वारा जब्त कफ सिरप की एमआरपी कीमत ₹1.31 लाख है. जबकि उसका बाजार मूल्य लाखों रुपए का होगा. तिमी के साथ थाना से पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार शाहिद जीआरपी के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़