CHHAPRA DESK – पंजाब के फतेहपुर साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ के पास जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार के टकरा जाने से हुए भीषण हादसे में कार में सवार सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के एक हीं परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में सोनिया निवासी लोको पायलट से रिटायर 65 वर्षीय रामेश्वर साह, उनकी पत्नी 62 वर्षीय मीना देवी, उनके इकलौते पुत्र पंजाब नेशनल बैंक में सीनियर ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत 35 वर्षीय दिनेश साह व मृतक दिनेश साह की 8 माह की पुत्री शामिल है. जबकि दिनेश साह की पत्नी रुचि देवी को इलाज के लिए वहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जख्मी महिला समेत घटना का शिकार पूरा परिवार वर्षों से लुधियाना में रह रहा था.
प्राप्त जानकारी के रामेश्वर साह अपनी पत्नी मीना देवी, पुत्र दिनेश साह, बहु रुचि देवी व पोती के साथ प्रयागराज कुंभ नहाने गए थे. कुंभ स्नान करने के बाद रविवार की देर शाम वे लोग ट्रेन से नई दिल्ली स्टेशन पर उतरे. उसके बाद रामेश्वर साह के पुत्र दिनेश साह ने स्टेशन परिसर में पार्किंग में खड़ी अपनी निजी कार निकाली, उसके बाद सभी कार से लुधियाना स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए. तभी उनकी तेज रफ्तार कार जीटी रोड पर डिवाइडर से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर जख्मी रुचि देवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके गांव सोनिया स्थित परिवार समेत गांव के लोगों में मातम छा गया है. दिल्ली में रहने वाले उनके छोटे भाई चंद्रिका साह व उनके परिवार के लोग तथा अग्निदेव साह हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. सोनिया गांव में रहने वाले मृतक रामेश्वर साह के चचेरे भाई अग्निदेव साह की पत्नी रीना देवी, पुत्र सूरज कुमार साह ने बताया कि पूरा परिवार शादी-विवाह में गांव आता था. उक्त भीषण हादसे से सभी काफी मर्माहत हैं.