पूर्व के विवाद में पड़ोसियों के बीच चाकू बाजी में दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर स्थिति में पटना रेफर

पूर्व के विवाद में पड़ोसियों के बीच चाकू बाजी में दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर स्थिति में पटना रेफर

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रात होते-होते हुई चाकू बाजी में दोनों पक्ष से दो किशोर समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में लहलादपुर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत ताजपुर गांव की बताई गई है. मारपीट व चाकू बाजी दो पड़ोसियों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुआ है. जख्मी में एक पक्ष से जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मेराज अली का 19 वर्षीय पुत्र दानिश राजा एवं चांद राजा खान का 17 वर्षीय पुत्र रेहान राजा जख्मी हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी बलराम राम का 15 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शामिल है.

Add

गंभीर स्थिति में तीनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए तीनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उनके बीच पूर्व से विवाद चल रहा था और बीते दिन भी उनके बीच बहस और गाली-गलौज हुआ था. जिसको लेकर आज उनके बीच मारपीट और फिर चाकू बाजी हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरह से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है और तीनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़