प्यार नहीं चढ़ा परवान तो छठ घाट से लौटने के दौरान प्रेमिका के घर वालों पर की अंधाधुंध फायरिंग ; दो भाई की मौके पर मौत चार पीएमसीएच रेफर

प्यार नहीं चढ़ा परवान तो छठ घाट से लौटने के दौरान प्रेमिका के घर वालों पर की अंधाधुंध फायरिंग ; दो भाई की मौके पर मौत चार पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK– बिहार के लखीसराय जिलांतर्गत कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में छठ घाट की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. जहां एक सनकी आशिक ने लड़की से शादी करने में बाधा बन रहे उसके परिजनों को मौत के घाट उतारने के लिए अंधाधुंध उनपर गोलिया दाग दी. बताया जाता है कि छठ व्रत संपन्न कर लड़की का परिवार घाट से लौट रहा था. तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एकतरफा प्यार में आशीष चौधरी ने दिया घटना को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले आरोपी का नाम आशीष चौधरी है. आशीष चौधरी अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से तीन साल से एकतरफा प्रेम कर रहा था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसके खिलाफ था. इसी बात से नाराज होकर युवक ने लड़की के घरवालों पर फायरिंग की. उस दौरान बीच में आई कथित प्रेमिका को भी पेट के समीप गोली लगी है. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई.

क्या कहते हैं एसपी

इस मामले में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें दो भाई चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. वहीं एक घायल का इलाज यहां चल रहा है. यह घटना आपसी विवाद और छेड़खानी के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि गोली मारने की घटना को अंजाम मृतक के सामने घर में रहने वाले आशीष चौधरी ने दिया है. आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर‌ रही है.

Loading

38
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़