CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत फुर्सतपुर गांव में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या किए जाने का सैमसनीखेज मामला सामने आया है. उनका शव गांव स्थित रहरी के खेत से बरामद किया गया है. मृत वृद्ध की पहचान जिले के मांझी थाना अंतर्गत फुर्सतपुर गांव निवासी स्वर्गीय अशर्फी साह के 62 वर्षीय पुत्र अशोक साह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती संध्या से लापता थे.
परिवार वाले उनकी खोज में लगे थे. रात तक वापस नहीं लौट के बाद खोजबीन के क्रम में आज सुबह घर वालों को सूचना मिली के गांव स्थित रहरी के खेत में उनका शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है
.वही इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है, क्योंकि वृद्ध की किसी से दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में पूछे जाने पर मांझी थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल परिजन शव का दाह-संस्कार करने में लगे हुए हैं. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.