राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ; लूटी गयी सामग्री एवं हरवे हथियार के साथ चार अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ; लूटी गयी सामग्री एवं हरवे हथियार के साथ चार अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई सोने की एक चेन व बाइक भी बरामद की गई है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि शहर के मुफस्सिल एवं गड़खा थानान्तर्गत दो अलग-अलग तिथियों में लूट की घटना कारित की गयी थी. जिस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड सं0- 63/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0 95/25 प्रतिवेदित कराते हुए घटना के त्वरित उद्‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया.

Add

उक्त दोनों घटनाओं के अनुसंधान के क्रम में संकलित आसूचना / तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से उक्त घटनाओं में लूटी गयी सामग्री व 01 देसी कट्टा, 01 जिन्दा कारतुस एवं 03 चाकू बरामद किया गया है. वहीं, उनके पास से बरामद की गई बाइक पटना से चोरी की गई है. उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इस संबंध में अलग से मुफस्सिल थाना कांड सं0 125/25 दर्ज कर अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुना मुसेहरी गांव निवासी रवि कुमार साह, बिट्टू कुमार राय, रामकोलवा गांव निवासी प्रियांशु कुमार शर्मा एवं एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नगर थाना सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं थानाध्यक्ष गड़खा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी और जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़