रात्रि पुलिस गश्ती की खुली पोल ; एटीएम तोड़कर ₹6.66 लाख की चोरी

रात्रि पुलिस गश्ती की खुली पोल ; एटीएम तोड़कर ₹6.66 लाख की चोरी

CHHAPRA DESK –  सारण जिलांतर्गत अमनौर बाजार के बीचों-बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर 6 लाख 66 हजार 100 रुपए की चोरी कर ली. वारदात बीती रात की है. आज सुबह घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और बैंक प्रशासन सकते में आ गए. चोरी पूरी तरह सुनियोजित थी. चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और कैश लेकर फरार हो गए. यह एटीएम अमनौर कॉलेज रोड पर, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गुरु वचन सिंह के मकान में किराए पर चल रहा था. मकान के पीछे ही मकान मालिक का परिवार रहता है. इसके बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी.

Add

आज सुबह मकान मालिक बाइक धो रहे थे तभी उनकी नजर एटीएम रूम के बाहर टूटे बल्ब पर पड़ी। शक हुआ तो शटर उठाकर देखा. एटीएम मशीन टूटी हुई थी और कैश गायब था। उन्होंने तुरंत बैंक की फ्रेंचाइजी टीम और अमनौर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, डीएसपी नरेश पासवान मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष और डीआईजी निलेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। तकनीकी जांच शुरू कर दी गई.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बैंक की सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फ्रेंचाइजी सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि चोरी किस समय और कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. टीम यह पता लगा रही है कि कितने लोग शामिल थे और किस दिशा से आए और गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार रात तेज बारिश हो रही थी. चोरों ने इसी का फायदा उठाया. बारिश के कारण लोग घरों में थे. आवाजाही कम थी. चोरों ने शटर गिराया और आराम से मशीन काटकर कैश ले गए.

 

घटना ऐसे स्थान पर हुई, जहां पुलिस की नियमित रात्रि गश्ती होती है. इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इससे पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद बाजार के दुकानदारों और आम लोगों में डर का माहौल है. व्यवसायियों ने कहा कि जब एटीएम सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा. लोगों ने पुलिस गश्ती को मजबूत करने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि मामला चुनौतीपूर्ण है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. बाजार के बीच हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़