रावण ने की थी सब्जी विक्रेता की ह’त्या ; जेल में हुआ था दोनों के बीच वि’वाद

रावण ने की थी सब्जी विक्रेता की ह’त्या ; जेल में हुआ था दोनों के बीच वि’वाद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत परसा बाजार कार्यालय के समीप विगत 18 अक्टूबर की रात्रि सब्जी विक्रेता की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उसकी हत्या रावण ने अपने सहयोगी के साथ की थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी शम्भू मांझी उर्फ रावण तथा परसा थाना क्षेत्र के परसा मथुरा गावं निवासी राजेश साह शामिल हैं.

विदित हो कि बीते 18 अक्टूबर की रात्रि में जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी पुकार राय के 30 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय की हत्या परसा थाना क्षेत्र में उस समय चाकू गोद कर दी गई थी जब वह परसा बाजार स्थित अपनी सब्जी दुकान बंद कर अपने गांव डेरनी जा रहा था. उस मामले में मृतक के पिता पुकार राय ने परसा थाना में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें दो मुख्य अभियुक्त शंभू मांझी उर्फ रावण तथा राजेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस संबंध में परसा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के उपरांत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रावण को सत्येंद्र राय के साथ देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रावण के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वही दूसरे अभियुक्त को परसा से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

जेल में हुए विवाद को ले रावण ने रची हत्या की साज़िश

इस मामले में परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रावण मांझी से पूछताछ के दौरान बताया कि मृत युवक शराब के मामले में जेल गया था. वही मुख्य अभियुक्त रावण मांझी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था. जेल में एक दूसरे को गिरफ्तार कराने को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बातें आरोपित ने स्वीकार किया है.

 

 

आरोपित ने बताया कि सब्जी मंडी से विश्वास में लेकर परसा बाजार से नगर पंचायत कार्यालय के तरफ ले जाकर पांच अपराधियों ने मिलकर चाकू से गोद कर तथा राड से मारपीट कर हत्या करने की बात स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 12 अक्टूबर को रावण जेल से छूट कर घर आया था. हत्या का कारण दोनों के बीच का आपसी विवाद है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़