CHHAPRA DESK – सीएस साहब ! छपरा सदर अस्पताल की व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार कीजिए. इस लचर व्यवस्था से काम नहीं होगा. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को रिपोर्ट भेजी जानी है, फिर…! उक्त बातें महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने शुक्रवार की शाम छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान कही. निरीक्षण के क्रम में वे सबसे पहले सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि किसी भी बेड पर चादर बिछा हुआ नहीं था. वहीं इमरजेंसी वार्ड में साफ-सफाई की भी व्यवस्था लचर देखी गई. जिसको लेकर उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह को विशेष निर्देश दिया.
सदर अस्पताल में बन रहे मदर केयर यूनिट के भवन निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामग्री देख भड़के विधायक
छपरा सदर अस्पताल परिसर में बन रहे मदर केयर यूनिट के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में दो नंबर और पुरानी ईंटो का प्रयोग दिख रहा है. वहीं बालू और सीमेंट की गुणवत्ता भी संदेहास्पद है. भवन निर्माण में लगाए गए सभी सरिया जंग खा चुके हैं, जैसे लग रहा है कि काफी पुराने हो. इस बाबत उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन मदन केयर यूनिट के भवन की गुणवत्ता की जांच करवाएं.
ओपीडी में फैली बदबू एवं लाइट पंखा की व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के क्रम में राजद विधायक ओपीडी पहुंचे, जहां फैली बदबू को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई. वहीं शाम में ही अंधेरा होने पर उन्होंने रोशनी करने और पंखा चलाने की बात कही तो पाया गया कि गैलरी में कहीं लाइट और पंखा की व्यवस्था नहीं थी. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को मरीजों की सुविधा के मद्देनजर गैलरी में भी पंखा और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
मरीजों के लिए बने खिचड़ी चोखा की गुणवत्ता देख लगाई फटकार
छपरा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए तैयार किये गए खिचड़ी चोखा की गुणवत्ता को देखकर विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा कि खिचड़ी में दाल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक करने का प्रबंधन को निर्देश दिया.