CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई. जिसके बाद उसे स्थानीय ब्लॉक के पास छोड़कर बाइक सवार भाग निकला. जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा उसके घर को दी गई और घर वाले उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृत कांवरिया जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अगुआन गांव निवासी रमंगिया राय का 50 वर्षीय पुत्र लगन देव राय बताया गया है.
इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता बीते दिन पैदल ही जल लेने के लिए पहलेजा घाट गए थे. वहां से वह जल लेकर पैदल मढ़ौरा स्थित शीलानाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच किसी बाइक वाले ने उन्हें टक्कर मार दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं इस घटना की सूचना के बाद वे लोग लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी मौत हुई है. हालांकि रात्रि होने के कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में ना तो प्राथमिक की प्रक्रिया पूरी हुई है और नहीं पंचनामा की. फिलहाल परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर परिजन सदर अस्पताल में रुके हैं.