CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में दो से तीन व्यक्ति की मौत हो रही है. ताजा मामला जिले के मकेर थाना क्षेत्र से आया है, जहां बीते दिन हुए सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत आज उपचार के दौरान हो गई है. मृत वृद्ध जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत माया गांव निवासी स्वर्गीय मुसाफिर राम का 78 वर्षीय पुत्र कल्लू राम बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था.
जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वाले शव को लेकर घर पहुंचे, जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.