CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. पाली घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई जहां अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई शाहपुर गांव निवासी सुमित कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र रंदीप कुमार सिंह बताए गए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच किसी अनियंत्रित वालों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उनकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव के समीप एनएच 722 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी कल्पनाथ साह की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है. सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदृ अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.