CHHAPRA DESK – छपरा शहर के लिए सड़क जाम की समस्या एक बड़ी समस्या है जिसका मुख्य कारण सड़कों का अतिक्रमण है. कहीं सड़क पर ठेला खोमचा वालों ने अतिक्रमण कर रखा है तो कहीं दोपहिया और चार पहिया वाहनों के खड़ी होने के कारण सड़क पर अतिक्रमण हो जा रहा है. फल स्वरुप सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इस सिलसिले में आज यातायात डीएसपी बसंती टुडू आज दलबल के साथ सड़क पर उतर आई और स्वयं माइकिंग के जरिए सड़क अतिक्रमण करने वाले लोगों को हिदायत दी. उन्होंने दो टूक में कह दिया कि सड़क का अतिक्रमण नहीं करें और सड़क किनारे बिल्कुल साइड में ही ठेला खोमचा लगावें.
अगर आज के बाद वे लोग सड़क का अतिक्रमण करते पाए गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा. उस दौरान उनके द्वारा नगर थाना चौक से लेकर सरकारी बाजार तक सभी फुटपाथी दुकानदारों, ठेला खोमचे वालों एवं दुकान के बाहर बाइक करने खड़ी करने वाले दुकानदारों को भी वार्निंग दी गई. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, यातायात थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष केडी यादव सहित नगर थाना और यातायात थाना के अनेक पुलिसकर्मी एवं ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहे.बता दें कि बीते सप्ताह भी जिला प्रशासन के द्वारा थाना चौक से साहेबगंज तक सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें शीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा गया. वहीं दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूल की गई थी.
अब गुदरी बाजार में भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
थाना चौक से सरकारी बाजार तक अतिक्रमण हटाने और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को वार्निंग देने के बाद यातायात डीएसपी बसंती टूडू ने बताया कि शहर के गुदरी बाजार में भी सड़क पर अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लगाया जाता है. जिसके कारण यातायात बाधित होता है. जिसको देखते हुए उनके द्वारा अब गुदरी बाजार के सड़क पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाएगी. अगर उनके द्वारा पुनः सड़क पर दुकान सजाया जाएगा तो उनका सामान जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा.