SARAN DESK – छपरा सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल के तीसरे माले पर स्थित प्रसव वार्ड से एक महिला का मोबाइल चोरी करते चोर को अन्य रोगियों के परिजनों के द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई के बाद उसे है पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड पीएचईडी कैंपस निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है. इस संबंध में बनियापुर थाना क्षेत्र के लाठा छपरा गांव निवासी स्वर्गीय बच्चू राय की पत्नी रीता देवी के द्वारा भगवान बाज़ार थाने में मोबाइल चोरी की प्राथमिक दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए उक्त मोबाइल को जब्त कर लिया गया है.
इस मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वही मोबाइल जब्त कर अग्रेसर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के संबंध में उक्त महिला ने बताया कि उसके पुत्र राजू रंजन प्रसाद के द्वारा अपनी पत्नी अंजली कुमारी को प्रसव पीड़ा के साथ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया. बीती रात्रि वह सभी लोग वार्ड में सो रहे थे. उसी बीच एक चोर वार्ड में घुसा और उनकी बहू का मोबाइल चुराकर वार्ड से निकल रहा था. उसी बीच अन्य रोगी के परिजन जग गये और उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसके पॉकेट से मोबाइल बरामद कर उसकी पिटाई की गई और थाना को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले किया गया.