
CHHAPRA DESK – आज देर संध्या छपरा सदर अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब जांच के लिए पहुंचे दो बाल बंदी उस समय अस्पताल से भागने लगे जब पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उनका पर्ची बनवा रहे थे. उन्हें भागते देखा अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वही उन्हें साथ लेकर पहुंचे पुलिस कर्मी उनके पीछे दौड़े और सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. उस दरम्यान पुलिस कर्मियों के सांस फूलते नजर आए, लेकिन पकड़ने के बाद उन्होंने चैन की सांस ली.

बताया जा रहा है कि मशरक थाना पुलिस के द्वारा दो बाल बंदियों को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुलिसकर्मी पर्ची बनवाने में लगे थे, उसी दौरान दोनों फरार हो गए. लेकिन, अस्पताल के मुख्य द्वार से बाहर नहीं जा पाए और पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. बता दें कि जिले में प्राय: कैदियों के भागे जाने के मामले सामने आते रहे हैं, कभी अस्पताल से, तो कभी कोर्ट परिसर से, तो कभी थाने से भी कैदी हथकड़ी सड़का कर भागने में सफल रहे हैं. वहीं आज पुलिसकर्मियों की तत्परता से दो बंदी भागने में सफल नहीं हो पाए.

![]()

