समाज व संस्कृति की आधारशिला है गौ रक्षा : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

समाज व संस्कृति की आधारशिला है गौ रक्षा : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

CHHAPRA DESK –  गौ रक्षा अभियान को लेकर यात्रा पर निकले जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को धार्मिक नगरी चिरांद पहुंचे. जहां श्रीराम तिवारी के अवासीए परिसर स्थित गौशाला मे गौ पूजन किए. तत्पश्चात श्रीराम तिवारी तथा उनकी धर्म पत्नी किरण तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गुरूपूजन किया गया. उक्त अवसर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी पहचान हैं.

शंकराचार्य ने बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों से बात भी कर रहे हैं. उनके छपरा प्रवास के दौरान आयोजन स्थल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा. भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया. इस मौके पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, श्याम सुंदर मिश्रा, धर्म प्रचारक अरूण पुरोहित, बब्लू बाबा, कुमार आनंद, कृष्णा सिंह, डाॅ शम्भू नाथ तिवारी सहित अनेक सनातनी उपस्थित रहे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़