सप्तमी को मां का पट खुलते ही विभिन्न पूजा पंडालो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ; मां के जयकारे से गूंजा वातावरण

सप्तमी को मां का पट खुलते ही विभिन्न पूजा पंडालो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ; मां के जयकारे से गूंजा वातावरण

CHHAPRA DESK – नवरात्रि के सप्तमी को सारण जिले के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलते के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गुंजायमामन हो उठा. चारों तरफ मां शेरावाली के जयकारे गूंजने लगे. वहीं भक्ति गीतों की ध्वनि से मन आनंदित होने लगा. बता दे की छपरा शहर स्थित कालीबाड़ी में षष्ठी को ही मां दुर्गा का पट खोला गया. वहीं कालीबाड़ी के साथ भगवान बाजार दुर्गा मंदिर में भी षष्ठी को ही मां का दुर्गा का पट खोला गया. वहीं शहर के ऐतिहासिक गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, दौलतगंज माता मंदिर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित मां दुर्गा का पट खोला गया.

सप्तमी की प्रातः वैदिक मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान के साथ मां दुर्गा का नेत्र खोला गया. मां का नेत्र खुलते ही मां का दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए. जिसके बाद मां का पट खुलते के साथ ही सहस्त्र दीपों से मां की आरती की गई और मां को हलवा-पुरी का भोग लगाया गया. जिसके बाद प्रसाद स्वरूप सभी भक्तों ने चरणामृत एवं प्रसाद ग्रहण किया. वहीं जिले में चारों तरफ मेला सा नजारा देखने को मिल रहा है. चारों तरफ भव्य पंडाल एवं सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था मेलार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं.

दर्शकों को लुभा रहे आकर्षक पंडाल

नवरात्रि पूजा को लेकर सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बने आकर्षक पंडाल दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं. शहर के सलेमपुर चौक पर जहां चंद्रयान में मां दुर्गा को स्थापित किया गया है. वही नगर पालिका चौक पर गंगोत्री धाम का मंदिर बनाकर उसमें मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं शहर के बड़ा तेलपा चौक पर ज्वाला देवी माता का मंदिर बनाकर उसमें मां दुर्गा को स्थापित किया गया है. वहीं शहर से इतर जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत फुटानी बाजार पर किंग कांग का पंडाल बनाकर उसमें मां दुर्गा को स्थापित किया गया है. जहां किंग कांग के समीप तालाब में विशाल एनाकोंडा भी बनाया गया है, जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Loading

57
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़