CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित शिविर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. जहां 21 युवाओं को नौकरी मिली है. यह शिविर “नियोजक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत तथा सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा भरत राम के निर्देश में संपन्न हुआ. शिविर का उद्घाटन सारण नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती द्वारा किया गया. उन्होंने उपस्थित युवाओं को सरकारी नियोजनालयों के माध्यम से मिलने वाले निशुल्क रोजगार के अवसरों की जानकारी दी एवं उन्हें सावधान किया कि वे किसी दलाल या फर्जी संस्था के बहकावे में न आएं.
उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल और प्रयास से शीघ्र आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें. इस रोजगार शिविर में एम/एस रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट स्प्लाइसर के पद हेतु चयन प्रक्रिया कराई गई. कुल 50 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें से 21 युवाओं का औपबंधिक चयन किया गया. चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया. जिसमें संवाद कौशल, तकनीकी समझ और व्यावसायिक व्यवहार का मूल्यांकन किया गया.
चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना बिहार, उत्तर प्रदेश, चेन्नई, बेंगलुरु एवं आंध्र प्रदेश में की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को ₹21,000 प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा. शिविर की सफलता में सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरत राम, जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, क़ुदरतुल्लाह फ़राज़, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कर्मियों एवं आईटीआई मढ़ौरा के कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.