CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की जान चली गई. पहली घटना जिले के मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से शादी समारोह में आए सिवान जिले के एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुकुमपुर निवासी अच्छेलाल शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र जीतन शर्मा के रूप में हुई है. इस घटना के विषय में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में आया था.
वहीं पर अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया. मृतक विवाहित हैं और उसको दो लड़का और एक लड़की हैं.
जिसके बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की मौत आज छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृत वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. जो कि, मुस्लिम पुरुष है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिन एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचुआ गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से वह घायल होकर सड़क पर गिरे हुए थे. जहां सेथाना पुलिस के द्वारा उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. वही आज छपरा सदर स्थल में उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. जिसके बाद एकमा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा है.