सारण के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत

सारण के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.हालांकि गंभीर स्थिति में उसे दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौना गांव निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जबकि दूसरी घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बीते दिन से लापता एक व्यक्ति का शव पोखर से बरामद किया गया है. इसकी सूचना मिलने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेजा. लेकिन, शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और अगले दिन पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर उसे सुरक्षित रखा गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़