CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने फिर जिले से एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्घाटन किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दाउदपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी रामबाबु शर्मा के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है.
उक्त सूचना का सत्यापन कर आवष्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया. छापेमारी के क्रम में उसके घर से 02 देसी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद किया गया. इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
छापामारी टीम में दाउदपुर थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 नवलेश कुमार, स0अ0नि0 संतोष कुमार , प्र0पु0अ0नि0 आशुतोष कुमार, प्र0पु0अ0नि0 अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. बता दें कि बीते 30 जुलाई को भी सारण जिला के मढ़ौरा थाना अंतर्गत रूपराहिमपुर गांव में ऑटोमेटिक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था, जहां मुंगेर की तर्ज पर ही छपरा में भी इस गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसमें मुंगेर के ही चार कारीगर ऑटोमेटिक पिस्टल बनाते थे. वहां रूपराहिमपुर गांव स्थित ब्रिक्स फैक्ट्री की आड़ में ऑटोमेटिक हथियार बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था.
छापामारी के दौरान गन फैक्ट्री संचालक जिले के मढौरा थाना अंतर्गत रूपराहिमपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुमार कुशवाहा के साथ मुंगेर के चार कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया था. जिसमें मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी कमाल मैहरून के पुत्र मोहम्मद चांद, मोहम्मद कमरुद्दीन के पुत्र मोहम्मद परवेज, मोहम्मद शमी आलम के पुत्र मोहम्मद साहिल एवं मोहम्मद निजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया था.