सारण में संचालित सात निश्चय सहित सभी योजनाओं की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

सारण में संचालित सात निश्चय सहित सभी योजनाओं की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

CHHAPRA DESK –  सारण के उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने कार्यालय कक्ष में सात निश्चय एवं निश्चय-२ की मत्वपूर्ण योजनाओं यथा- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी (जल संसाधन विभाग), हर खेत तक सिंचाई का पानी (लघु जल संसाधन विभाग), हर घर नल का जल ग्रामीण एवं शहरी का अनुरक्षण, सभी गावों में सोलर स्ट्रीट लाईट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण/शहरी के क्रियान्वन की समीक्षा की गयी.

उक्त योजनाओ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण सम्बंधित पदाधिकारी को ससमय लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. उक्त समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण, प्रबंधक, DRCC, Saran , जिला कृषि पदाधिकारी, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, परियोजना उप निदेशक, BUIDCO, सारण, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, कार्यपालक अभियंता, PHED, Saran, सारण तथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सारण उपस्थित थे.

Loading

81
E-paper