SARAN DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से छुट्टी के दौरान विद्यालय के छज्जे से ईट गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गई. जिसके बाद विद्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वही घायल दोनों छात्राओं को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायल छात्राओं में तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव निवासी सुग्रीव प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी एवं अभिषेक तिवारी की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी शामिल है.
सदर अस्पताल में उपचार के दौरान घायल काजल और मुस्कान ने बताया कि वह दोनों गांव स्थित आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. विद्यालय से छुट्टी के दौरान वे घर जा रही थी, उसी बीच विद्यालय के छज्जे पर जोराई में प्रयोग किया गया ईट अचानक गिर पड़ा. जिसके कारण काजल का सिर फट गया. दोनों को आनंदपाल में परिवार वालों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वही इस घटना को लेकर उनके परिवार वालों में आक्रोश भी है.