शौच करने गये छात्र को सर्प ने डसा ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

शौच करने गये छात्र को सर्प ने डसा ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

CHHAPRA DESK- सारण जिला के डेरनी थाना अंतर्गत खजौली गांव स्थित खेत में शौच करने गए एक किशोर को विषैला सर्प ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन, पटना पहुंचने से पहले ही उसकी मौत रास्ते में हो गई. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते शव लेकर गांव पहुंचे. मृत किशोर जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी पप्पू लाल यादव का 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया गया है.

Add

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह छठी कक्षा में पढ़ता था. शौच करने के लिए खेत की तरफ गया था, जहां किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया तब उसके द्वारा घर बताया गया. इतनी देर में वह मूर्छित होने लगा तो स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Loading

79
Accident E-paper