शहर में भीषण अगलगी में आधा दर्जन मवेशी जले; पांच घर भी हो गया स्वाहा ; नहीं बचा खाने को एक दाना

शहर में भीषण अगलगी में आधा दर्जन मवेशी जले; पांच घर भी हो गया स्वाहा ; नहीं बचा खाने को एक दाना

CHHAPRA DESK –  

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज टोला में आज अचानक अग्नि ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते एक-एक कर पांच घर जलकर स्वाहा हो गया. घर में रखें अनाज, नकद आभूषण समेत खूंटे से बंधे आधा दर्जन मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गये. परिवार में चीख-पुकार मच गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी फेंक पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. लेकिन, आग पर काबू पाए जाने से पहले सब कुछ जल का स्वाहा हो गया. घर में खूंटे से बंधी एक गाय, बकरी एवं एक पाड़ा भी जलकर खाक हो गया. उन्हें बचाने का भी घर वालों को मौका नहीं मिला.

Add

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

स्थानीय लोगों के अनुसार विद्युत पोल से घर में कनेक्शन खींचा गया था और शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. फिर देखते ही देखते एक-एक कर पांच घर जलकर राख हो गया. आग इतनी तेजी से विकराल रूप ले बैठा कि घर में बंधे मवेशियों को खोलने का भी मौका नहीं मिला और परिवार वाले जान बचाकर भागे. लेकिन, मोहल्ले वासियों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन सब कुछ बर्बाद करने के बाद.

इनके जले हैं घर और मवेशी

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज टोला निवासी गया राय के घर में बंधी एक गाय और पांच बकरी जले हैं. जबकि उनके पड़ोसी धनेश्वर राय के घर में बंधा एक पाड़ा तथा गजाधर राय, विकी राय और मुन्ना राय के घर का अनाज, कपड़ा, नकद व आभूषण सब कुछ जलकर स्वाहा हुआ है. अब इन पांचो परिवारों के पास ना तो खाना के एक दाने है और ना ही इस गर्मी से राहत के लिए सिर पर छत. वही दाने-दाने को मोहताज यह परिवार सरकारी सहायता की ओर नजर उठाए बैठा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक कोई पदाधिकारी उनकी सुधि लेने के लिए नहीं पहुंचा है, जिसको लेकर अग्नि पीड़ितों में नाराजगी भी है.

1224 total views , 1 views today

168
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़