CHHAPRA DESK – सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र में बीते 16 जुलाई को दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को मकेर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक एनएच-722 के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 10 हजार रुपये की लूट की थी. इस गंभीर वारदात के बाद एसएसपी के निर्देश पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.
वही टीम द्वारा की गई छापेमारी में गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के पारो थाना क्षेत्र के नरहर टोला गांव निवासी गोलू सहनी तथा सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवाड़ा निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से लूट में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, लूट का ₹10 हजार, घटना के समय पहना हुआ टी शर्ट भी बरामद किए हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व दोनों अपराधी शंकर भगवान के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर लूट में सफलता का आशीर्वाद भी मांगे थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि फरार तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.