सारण में नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने दी स्वीकृति ; हुई 471 नये बूथ की पुनर्संरचना

सारण में नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने दी स्वीकृति ; हुई 471 नये बूथ की पुनर्संरचना

CHHAPRA DESK –  भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 471 नए मतदान केंद्र के पुनर्संरचना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पूर्व में स्थापित 3039 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ कर 3510 हो गयी है. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में प्रति मतदान केन्द्र अधिकतम 1200 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया संपन्न की गयी. इस प्रक्रिया के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किए गए. इन सुझावों के आधार पर मतदान केन्द्रों के पुनर्संरचना का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन विभाग को प्रेषित किया गया. जहां से जांचोपरांत प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था. जिसे आयोग ने अपने पत्रांक 64/पूर्व अनु०-1/बिहार-विधानसभा/ 2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 द्वारा अनुमोदित कर सूचित किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 3502 मतदान केन्द्र उसी भवन या परिसर में स्थापित किए गए हैं.

जबकि केवल आठ मतदान केन्द्रों का स्थान निकटस्थ परिसर में स्थानांतरित किया गया है. नवनिर्मित मतदान केन्द्रों की संख्यात्मक सूची को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक के दौरान साझा की गई है. इसके अतिरिक्त नये मतदान केन्द्रों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों एवं संबंधित हितधारकों को उपलब्ध करा दिया गया है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. ताकि प्रत्येक मतदाता तक यह जानकारी समय पर पहुंच सके. वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने युक्तिकरण की पूरी प्रक्रिया बताते हुए जानकारी दिया कि आयोग से स्वीकृति के पश्चात मतदान केंद्रों का इआरओ नेट पर रेशनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

कहां कितने बूथ बढ़े

विधान सभा। पूर्व के बूथ।नए बूथ। कुल बूथ
एकमा 308 48 356
मांझी 309 54 363
बनियापुर 327 50 377
तरैया 315 39 354
मढ़ौरा 294 39 333
छपरा 331 42 373
गरखा 306 54 360
अमनौर 275 55 330
परसा 281 46 327
सोनपुर 293 44 337
______________________________
कुल 3039 471 3510
_______________________________

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़