PATNA DESK – बिहार के राजधानी पटना में अपराधियों ने शव-यात्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा बाजार की है, जहां दो लोगो को गोली मारी गई है. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी में पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा बाजार निवासी श्याम सिंह का पुत्र सुबोध कुमार बताया गया है, जिसके केहुनी में गोली लगी है.
उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं दूसरे जख्मी का उपचार एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. बताते चलें कि सोनावा के ही बैजनाथ सिंह की पत्नी का निधन हो गया था, जिनका शव-यात्रा जा रहा था और उसी शव-यात्रा में शामिल दो लोगों को अपराधियो ने गोली मार दी है. गोली लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे.