शिक्षकों की समस्याओं को ले शिक्षा मंत्री से मिले राहुल राज : माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश तथा पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की ओर किया ध्यानाकृष्ट

शिक्षकों की समस्याओं को ले शिक्षा मंत्री से मिले राहुल राज : माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश तथा पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की ओर किया ध्यानाकृष्ट

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के योग्य, कर्मठ एवं भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश तथा पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसे पूर्ण कराने हेतु शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से उनके सरकारी कार्यालय पर विशेष शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मंत्री से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई तत्पश्चात मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी शिक्षकों को इसका लाभ मिल पाएगा.

Add

इतना ही नहीं बल्कि प्रखंड प्रमुख ने शिक्षकों के हित को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए NCC के प्रशिक्षित शिक्षक जिनका स्थानांतरण या विद्यालय अध्यापन के रूप में नियुक्ति अन्यत्र हो गया है उन्हें उनके मूल विद्यालय अथवा NCC वाले विद्यालय में सामंजन करने की मांग की। साथ ही शिक्षकों के महंगाई भत्ता, आवास भत्ता अभी तक पुराने दर पर ही प्राप्त होने के मुद्दे को भी उन्होंने शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी. जिसपर शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य सचिव से वार्ता कर शीघ्र फैसला लेने का आश्वाशन दिया. प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने बताया कि

मंत्री ने शिक्षकों से जुड़ी उक्त सभी तथ्यों पर अपना विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार शीघ्र ही शारीरिक शिक्षकों तथा NCC प्रशिक्षित शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली है. जिससे जल्द ही आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बिहार के शिक्षकों और शिक्षा की समस्या को लेकर सदैव चिंतित रहती है तथा जल्द ही वृहद घोषणा के तहत शिक्षकों को हर संभव लाभ प्राप्त हो सकेगा एवं रात्रि प्रहरी का भी वेतन दोगुना होने पर उन्होंने बल दिया. अंततः प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने उपरोक्त सभी कार्य हेतु शिक्षा मंत्री को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया.

Loading

67
E-paper