शिव मंदिर परिसर स्थित छठ घाट की भूमि घेराबंदी के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण ; सड़क जाम कर किया हंगामा

शिव मंदिर परिसर स्थित छठ घाट की भूमि घेराबंदी के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण ; सड़क जाम कर किया हंगामा

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन मेला अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर के समीप छठ स्थल पर बने छठ सिरसोपता व घाट, पोखर की भूमि को दखल कब्जा करने के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गए और आक्रोशित हो मुख्य सड़क एन एच 227- ए राम जानकी पथ घंटो जाम कर दिया. मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिव मंदिर समेत अन्य जमीन विवादित हैं, जिस पर विशाल पोखरा, छठ सिरसोपता बना हुआ है.

Add

जिस पर उच्च न्यायालय पटना में मामला चल रहा था. एक पक्ष के द्वारा उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में अपनी भूमि बता घेराबंदी कर दखल करना चाहतें हैं. वहीं गांव वालें उक्त भूमि पर मंदिर, पोखर और छठ सिरसोपता बने होने के कारण विरोध कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी अमरनाथ भी घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किये. वहीं मंदिर और पोखरें की जमीन की घेराबंदी करने को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़