CHHAPRA DESK – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला के जन्मोत्सव को लेकर सारण जिले में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हुआ है. आगामी 6 अप्रैल को शहर में विशाल जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जानी है. जिसको लेकर जिले में तैयारी जोर-शोर पर है. वही श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मंदिर के समीप प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर लगातार भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है. जिसमें वाराणसी के कलाकारों की टीम के द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव से लेकर भगवान कृष्ण, भगवान भोलेनाथ के विभिन्न प्रसंगों की झांकी प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया जा रहा है. प्रतिदिन देर रात तक चले इस कार्यक्रम में रामायण और महाभारत के विभिन्न प्रसंगों की सजीव प्रस्तुति से हजारों की संख्या में भक्त आह्लादित होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रहे हैं.
वही इस कार्यक्रम के एंकर के रूप में शहर के प्रसिद्ध एंकर संजय भारद्वाज के द्वारा दर्शकों को अपनी एंकरिंग से मंत्रमुग्ध किया जा रहा है. वहीं कलाकार भी रामायण और गीता के विभिन्न प्रसंगों को गीत-संगीत और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर ऐसा शमा बांधा जा रहा है जिसमें स्टेज के बाहर दर्शन नाचने और झूमने पर मजबूर हो जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों व बच्चे भी शामिल हो रहे हैं और भरपूर आनंद उठा रहे हैं. श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को समिति के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में किया जाएगा. वही सभी दर्शकों और भक्तगणों से भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने की अपील भी की जा रही है.