श्रीमद्भागवत कथा मंच से भगवान श्रीकृष्ण के विवाह समारोह की झांकी ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

श्रीमद्भागवत कथा मंच से भगवान श्रीकृष्ण के विवाह समारोह की झांकी ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गडखा प्रखंड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर परिसर मे चल रहे एकादश रुद्र महायज्ञ में अद्भुत परिदृश्य देखने को मिला. जैसे ही रुक्मिणी अपने सखियों के साथ मंच के तरफ आने लगी श्रीकृष्ण मंच से रुक्मिणी का हाथ थामने के लिए उतर गए और हाथ का सहारा देकर मंच तक ले आए. यह परिदृश्य सबके मन को छू गया और श्रीकृष्ण के जयकारे के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गुंजायमान हो उठा. जब जयमाला हो रहा था तो नर-नारी, बच्चे, बूढ़े सभी नाच उठे.

नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर के व सूर्यनारायण मंदिर सेवा समिति के सदस्य तो मंच पर हीं नाचने लगे. रुक्मिणी की सहेलियां भी भाव नृत्य करने लगी. बैण्ड बाजे व डीजे के धून व कथा की अद्भुत झांकी ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. जिसके पूर्व कथा मंच का विधिवत उद्घाटन कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, मुसेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार, नरांव पंचायत के वर्तमान मुखिया कामख्या सिंह,

मौजमपुर पंचायत के दो पूर्व मुखिया नरेंद्र देव सिंह उर्फ गोपाल सिंह व धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, नागा बाबा सहित दर्जनो गणमान्य सदस्यों ने कथा वाचक व उनके मंडली को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. जिसके बाद संयुक्त रुप से गणमान्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंच का उद्घाटन किया.

Loading

48
E-paper धार्मिक