सिवान के लापता युवक का शव गोपालगंज से बरामद ; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सिवान के लापता युवक का शव गोपालगंज से बरामद ; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

SIWAN / GOPALGANJ DESK –  बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत श्रीपुर थाना क्षेत्र से एक युवक का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. जिसके बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया. जिसके बाद कुछ कदम की दूरी पर खड़ी बाइक से शव की शिनाख्त की गई. मृत युवक की पहचान सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन गांव निवासी 34 वर्षीय कैलाश यादव के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को कैलाश अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए बाइक से निकला था. दोपहर 2 बजे तक परिवार से उनकी आखिरी बात हुई थी. उन्होंने घर आने की बात कही थी. जिसके बाद उनका मोबाइल नहीं लग रहा था और शाम 6 बजे फोन बंद हो गया.

Add

अर्धनिर्मित मकान में मिला युवक का शव

बता दें कि मृत युवक का शव गोपालगंज जिले के श्रीपुर स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया है.bश्रीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पांडेय परसा टोला में चांद मियां के अर्धनिर्मित मकान में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की. बाइक के नंबर से ही मृतक की पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि कैलाश की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़