स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा वर्ष 2005 से अब तक की सभी डिग्रियां छपकर तैयार ; शीघ्र ही छात्रों को होंगी उपलब्ध : कुलपति

स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा वर्ष 2005 से अब तक की सभी डिग्रियां छपकर तैयार ; शीघ्र ही छात्रों को होंगी उपलब्ध : कुलपति

CHHAPRA/SIWAN/GOPALGANJ DESK – जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने विश्ववविद्यालय की परीक्षा शाखा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सत्यापन के लिए डिग्री को क्रमबद्ध तरीके से भेजा जाये. किसी भी सूरत में क्रम नहीं तोड़ा जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी डिग्री सत्यापन के लिए आए उसकी तिथिवार सूची बनाई जाए और इसके लिए एक रजिस्टर का संधारण किया जाए, जिसमें प्रतिदिन अद्यतन इंट्री सुनिश्चित की जाये. उस दौरान कुलपति के साथ कुलसचिव प्रो रणजीत कुमार भी उपस्थित थे.

कुलपति ने विश्ववविद्यालय आए कुछ छात्र-छात्राओं की समस्याओं की भी जानकारी ली और उनके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. कुलपति ने कई बंद कमरों को खुलवाकर देखा और उनकी साफ-सफाई कर उन्हें उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया. उस दौरान कुलपति ने कहा कि स्नातक परीक्षा वर्ष 2005, मई 2006, दिसंबर 2006, 2007, 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2018 तथा 2019 की डिग्रियां छपकर तैयार कर ली गईं हैं. साथ ही स्नातकोत्तर वर्ष 2006, 2007, 2008, 2011, 2012, 2015, 2018 तथा 2019 की डिग्रियां भी छपकर तैयार हो गईं हैं.

उन्होंने कहा कि सप्ताह भर में इन सभी डिग्रियों को अंतिम रूप से तैयार कर वितरित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डिग्री सेल के बाहर इस आशय की सूचना लिखित रूप में चस्पा कर दी गई है. उन्होंने संबन्धित वर्षो के छात्र-छात्राओं से अपील किया कि तैयार होने के बाद वे इन डिग्रियों को विश्ववविद्यालय से प्राप्त कर लें. कुलपति ने जोर देकर कहा कि छात्रहित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए वे हरसंभव कदम उठाएंगे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा