CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहजितपुर थाना अंतर्गत पिपराती गांव में करंट लगने से एक किसान सह ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृत ट्रैक्टर चालक साजितपुर थाना क्षेत्र के मौजे गोवा पिपराती गांव निवासी मैनेजर पांडे का 37 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पांडे बताया गया है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद सहजितपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.
इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पंकज किसानी करता था. वह ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था. उसी दौरान विद्युत पोल के अर्थिंग के संपर्क में आने से उसे करंट का तेज झटका लगा और उसकी मौत हुई है. करंट लगने की सूचना के बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया.