CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ व ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ के तहत नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं मरीजों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा नगर निगम के दर्जनों महिला पुरुष सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई. स्वास्थ्य कैंप में पीएमआई की छात्राओं के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को लेकर बैनर पोस्टर भी लगाया गया. कैंप के दौरान महिलाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बीपी, शुगर, एंटीनेटल टेस्ट सहित अन्य जांच कराया गया. वहीं मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. टीवी मरीजों के स्क्रीनिंग व जांच के लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भी लगाया गया, ताकि मौके पर ही टीवी बीमारी की जांच की जा सके.
वही कैंप के दौरान महिला चिकित्सक डॉक्टर किरण ओझा, डॉक्टर सुचंद्रा, डॉक्टर काजल किसलय, डॉक्टर ब्रजेश कुमार, डॉक्टर अभिषेक कुमार सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा महिला व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और परामर्श के बाद दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. वही आवश्यकता अनुसार कैंप में महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया. छपरा सदर अस्पताल में यह कैंप 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन लगाया जाएगा और इस विशेष अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार को लेकर महिला एवं बच्चों के विशेष स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें उचित सलाह और परामर्श दिया जाएगा.
कैंप की सफलता को लेकर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखपाल बंटी कुमार रजक मुस्तैदी से लग रहे हैं. कैंप को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सदर अस्पताल में मातृ शिशु अस्पताल के प्रथम माले पर विशेष कैंप लगाया गया है. कैंप में टीवी के मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ पोर्टेबल एक्सेल मशीन से उनकी जांच की जा रही है. वही गर्भवती महिलाओं का आवश्यकता अनुसार अल्ट्रासाउंड भी कैंप में कराया जा रहा है.