CHHAPRA DESK – तरैया थाना के 112 डायल पुलिस वाहन पर प्रतिनियुक्त सैप जवान अभिषेक कुमार सिंह को पैसे लेकर मामला रफा दफा करने के आरोप में शनिवार को जेल भेज दिया गया. सैप चालक का वायरल ऑडियो के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि 13 जून को वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसके अनुश्रवण से तरैया थाना में प्रतिनियुक्त डायल-112 गाड़ी के सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह एवं चकिया गांव के एक आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार से पैसों के लेन-देन एवं मामले को रफा-दफा करने की बात कही जा रही है.
उक्त ऑडियो के सत्यापन हेतु तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक के घर पर जाकर जांच किया गया एवं आस-पास के आसूचना संकलन में यह बात प्रकाश में आयी कि राहुल कुमार के द्वारा नर्तकी के साथ पैसे को लेकर मारपीट की गई. इस मारपीट को लेकर डायल-112 को बुलाया गया जिसमें चालक अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा मामला को रफा-दफा करने के लिए राहुल कुमार से लेन-देन की बात की गयी है. इस संबंध में मेरे द्वारा राहुल कुमार एवं सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह के विरूद्ध तरैया थाना कांड सं.-179/25 बी०एन०एस० दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.