CHHAPRA DESK – सारण जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक चरवाहा की मौत हो गई. कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे परिवार वालों के द्वारा मृतक की पहचान की गई। जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशुनपुर नया टोला गांव निवासी स्वर्गीय कुमार राय के 50 वर्षीय पुत्र जिनानंद राय के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची घर का थाना पुलिस ने अशोक को कब्जा मिलेगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह भैंस चराने के लिए फोर लाइन से उस पार खेत की तरफ गए थे.
खेत खलियान से फोर लेन होकर लौट रहे थे. उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरी घटना में जिले के मसरख स्थानांतरंगत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट करने से एक युवक की मौत हो गई मृत्यु की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव निवासी सूरज भर के 30 वर्षीय पुत्र सुग्रीव नट के रूप में की गई. शव की पहचान होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.