तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो लोगों की जिंदगी ; दो लोगों की डूबने से हुई मौत

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो लोगों की जिंदगी ; दो लोगों की डूबने से हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जिंदगी निगल ली. वही अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की डूबने से भी मौत हुई है. सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत डुमरसन ढाला के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लाल बाबू सिंह के 30 वर्षीय प्रिंस सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से मशरक की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,  जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और वह बेकाबू होकर चला रहा था. लोगों का अनुमान है कि चालक नशे में था. हादसे से कुछ ही क्षण पहले ट्रक की चपेट में आने से बचने के प्रयास में यात्रियों से भरी एक टोटो भी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. हालांकि उसमें सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं, दूसरी घटना में बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के पूरे छपरा गांव निवासी स्वर्गीय भोला बैठा के 58 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण बैठा के रूप में की गई है. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

डूबने से भी हुई दो मौतें

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में डूबने से शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत टक्कर मोड़, दौलतगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय धुरखेली साह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह की मौत हुई है. बताया जाता है कि वह गुदरी बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था. बीती संध्या को वह टहलने के लिए शाह बनवारी लाल पोखर पर गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद घर वाले उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. इसी बीच आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी पोखर में एक शव पड़ा हुआ है. पहचान के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया.


जबकि दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोखर गांव स्थित नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के काटोखर गांव निवासी फूलमन अंसारी के 44 वर्षीय पुत्र अफजल अंसारी के रूप में की गई. उन्हें मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही संबंधित थाना पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़