CHHAPRA DESK- सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जहां ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है. सारण में ठंड से मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है. वैसे यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही क्लियर हो सकेगा कि उसकी मौत ठंड लगने से ही हुई है या कुछ और है. घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. जहां ठंड लगने से एक वृद्ध की मौत हुई है. समाचार प्रेशर तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि सोये अवस्था में ही आज सुबह उन्हें मृत पाया गया.
सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है. वहीं दूसरी घटना में जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है. मृत मजदूर जिले इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी रामप्रवेश साह का 25 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार बताया गया है, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
करंट लगने के बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.