ARRAH DESK – अपने दोस्त की शादी में हरियाणा से बिहार पहुंचे तीन व्यवसाईयों का अपहरण किए जाने का सैनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरा पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले में आरा जिले के जगदीशपुर मठ के अध्यक्ष राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर मठ में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा के तीनों व्यवसायी आरा जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में कृष्ण कुमार के तिलकोत्सव में शामिल होने आये थे. जहां उन तीनों व्यवसायियों को हथियार के बल पर बैठाया गया.
उक्त घटना की सूचना पर भोजपुर एसपी शमीम कुमार यादव के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी एवं अपहृत में शामिल लोगों की बरामदगी कर ली गई. जिसके बाद गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड में 03 क्राइम कर्मियों को रामदत्तही गांव में दक्षिण-पश्चिम प्लाजा से गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर उक्त कांड में अपहृत 03 लोगों को सकुशल बरामद किया गया है.
गिरफ़्तार आरोपियों की अधिकृत मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उनके पास से 01 देसी रिवाल्वर, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल और 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी में एक के चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिन साझेदार कंपनियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें शामिल हैं मेपुर के ओझवलिया गांव के रहने वाले आयुष कुमार तिवारी, हरियाणा के गरीब के रहने वाले बदमील कश्यप और जीतू कुमार शामिर हैं.