“त्राहिमाम प्रभु” अब बस कीजिए! तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश ने जिले को कर दिया पानी-पानी ; सैकड़ो घर व दुकानों में बरसात के पानी से तबाही

“त्राहिमाम प्रभु” अब बस कीजिए! तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश ने जिले को कर दिया पानी-पानी ; सैकड़ो घर व दुकानों में बरसात के पानी से तबाही

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में विगत 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को “त्राहिमाम प्रभु” कहने के लिए मजबूर कर दिया है. हालांकि करीब तीन से चार घंटे मूसलाधार बारिश के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा नरम हुआ. तब तक लोग प्रभु का नाम जपते रहे. तेज गर्जना के साथ कड़कती बिजली के बाद बादल फटने का एहसास लोगों की रूह को कंपा रहा था. इतनी देर में शहर के निचले मोहल्ले की कौन कहे लगभग सभी मोहल्ले जलमग्न हो गये. सैकड़ो लोगों के घर में छह इंच से एक फीट और दो फीट तक पानी प्रवेश कर गया. और तो और शहर का ऊंचा मोहल्ला गुदरी बाजार भी जलमग्न हो गया. गुदरी बाजार की लगभग सभी दुकानों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया. ऐसे में जान जोखिम में डालकर कपड़ा व्यवसाय अपने कपड़े को जैसे तैसे सूखाते नजर आए तो गल्ला व्यवसायी सिर पर हाथ रखकर अपने नसीब को कोसते नजर आए. वहीं कई दुकानदार अपने दुकान के अंदर से पानी बाहर निकलने में लग रहे ताकि वे पूरी तरह तबाह होने से बच जाए. सब कुछ मिलाकर नजारा पूरी तरह भयावह रहा. बावजूद इसके सभी कर रहे थे कि प्रभु अब बस कीजिए!

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर भी लगा एक फुट पानी

छपरा-सिवान को जोड़ने वाला एन एच-19 भी बरसात के पानी में जलमग्न हो गया न पर करीब 1 फीट तक का जल जमा हो गया और ऐसी स्थिति में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर का कौन सा मोहल्ले से छूटा होगा. वैसे शहर के समाहरणालय, कोर्ट परिसर, जजेज कॉलोनी, नगर निगम, समाहरणालय पथ, डाक-बंगला रोड, थाना रोड, गुदरी बाजार, काशी बाजार, कटरा मोहल्ला, भगवान बाजार, थाना चौक, मौका चौक, गांधी चौक सहित सभी मोहल्ले पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.

जलमग्न हो टापू में तब्दील हो गया प्रभु नाथ नगर

वैसे प्रभुनाथ नगर तो जल जमाव के लिए जाना ही जाता है. वहां जल जमाव की स्थिति का अंदाजा खुद लगाया जा सकता है. उस मोहल्ले के लोगों के घर में 3 फीट तक पानी बह रहा है. घर के ग्राउंड फ्लोर पर रखे काफी सामान बर्बाद हो चुके हैं. आलम यह है कि मोहल्लेवासी घरों में कैद हो चुके हैं और कई लग्जरी कारें भी पानी में डूब गई है.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़