CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर-भेल्दी एस एच-104 स्थित बलहा पेट्रोल पम्प के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त कर चालक सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि धंधेबाज ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब रख तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे. इसकी भनक पुलिस को लगते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी एवं अमनौर थाना पुलिस ने चेकपोस्ट वाहन जांच अभियान चलाया.
उसी समय कुहासे में एक ट्रक आता दिखाई दिया. जैसे ही ट्रक नजदीक आया पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और कारोबारी ट्रक से कूद कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ट्रक देखने में खाली लगा, लेकिन जब जांच किया गया तो पाया गया कि ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब छुपाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के तहखाना से 97 कार्टन शराब बरामद किया. वहीं पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार चालक पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी कमलेश कुमार तथा खलासी रितेश कुमार बताये गये हैं. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों से पूछ ताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से इस धंधे में लिप्त शराब तस्करों की पहचान की जा रही है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.