पंचायती के दौरान पथराव के बाद दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार ; दर्जनभर गंभीर, कुछ हिरासत में

पंचायती के दौरान पथराव के बाद दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार ; दर्जनभर गंभीर, कुछ हिरासत में

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत कर्णपुरा गांव स्थित ब्रह्मस्थान पर पंचायती के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव के बाद लाठी-झंडे व धारदार हथियार भी चलने लगे. देखते हैं देखते दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में मढौरा अस्पताल के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर स्थान पर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है उपचार के दौरान जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

जख्मी में एक पक्ष से विजय तिवारी अजय तिवारी हरे राम तिवारी मुन्ना तिवारी निकू तिवारी एवं राजा तिवारी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से सत्येंद्र राय रामदास राय आनंद कुमार गोपाल कुमार जख्मी हुए हैं हालांकि पारित कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी सभी का उपचार छपरा अस्पताल में चल रहा है.

चोरी मामले में हो रही थी पंचायती

घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब तीन चार माह पहले मढौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में चंद्रमा राय के घर से उनकी पत्नी का आभूषण चोरी हो गया था. उसे मामले में गांव के ही एक टेंपो चालक रोशन कुमार को सत्य आधार पर पकड़ा गया था लेकिन बीच बचाव के बाद मामला थाने तक नहीं जाने दिया गया था और उसी विवाद में आज पंचायती हो रही थी. यहां बता दे कि रौशन विजय तिवारी के यहां किराए पर रहता है. जिसको लेकर उसके पक्ष से विजय तिवारी थे. जहां आज पंचायती के दौरान देखते ही देखते चंद्रमा राय व सत्येंद्र राय का विजय तिवारी और अजय तिवारी से विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और देखते ही देखते एक पक्ष से 6 लोग तो दूसरे पक्ष से भी चार लोग जख्मी हो गए. हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़