उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा ; तोड़ा ओटी कक्ष का दरवाजा

उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा ; तोड़ा ओटी कक्ष का दरवाजा

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत एक नर्सिंग होम में उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों के द्वारा 112 पर डायल कर दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और भगवान बाजार थाना को भी इस घटना की सूचना दी गई. इस घटना के बाद कुछ आक्रोशित लोगों ने ओटी कक्ष का दरवाजा तोड़ दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मृत महिला छपरा शहर के भगवान बाजार थानांतर्गत गुदरी राय के चौक मोहल्ला निवासी अतुल्य वर्मा की पत्नी रेखा देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध बताया जाता है कि बीते दिन उसे प्रसव पीड़ा के साथ उपचार के लिए उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उस महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. जिनकी स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. वही उस महिला का उपचार उसी नर्सिंग होम में चल रहा था.

जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित पक्ष के द्वारा भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां रात्रि में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़