
CHHAPRA DESK – सारण जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है और कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और किसान उर्वरकों की खरीदारी निर्धारित दर पर ही करें. उनके द्वारा बताया गया कि खरीफ फसलों की बुआई हेतु यूरिया- 4725.10 मे० टन, डी०ए०पी०- 2515.90 मे० टन, एम०ओ०पी०- 805.95 मे० टन, एन०पी०के०एस०- 2731.90 मे० टन, एस०एस०पी०- 818.25 मे० टन उर्वरक उपलब्ध है. सभी विस्कोमान एवं ईफको सेन्टर पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. उर्वरक कालाबाजारी/मुनाफाखारी/ जमाखोरी पर नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर छापामारी दल का गठन किया गया है.

कृषि समन्वयक- सह-उर्वरक निरीक्षक की देखरेख में उर्वरकों को निर्धारित दर पर बिक्री का कार्य कराया जा रहा है. जिला स्तर पर 158 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी का कार्य किया गया है. जिस प्रतिष्ठानों पर अनियमितता पायी गई है. वैसे 08 प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति रद्द एवं 03 प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है. उर्वरक का कालाबाजारी/मुनाफाखारी/जमाखोरी पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से निगरानी/छापामारी की जा रही है. किसानो से अनुरोध है कि उर्वरक से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए जिला हेल्प डेस्क नं0-06152-248042 पर शिकायत किया जा सकता है.

![]()

