उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : दर्जनों श’राब भट्ठियों को ध्वस्त कर जमीन खोद कर निकली 400 क्विंटल जावा-महुआ व कच्ची शराब ; तीन कारोबारियों की गि’रफ्तारी के बाद हड़कंप

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : दर्जनों श’राब भट्ठियों को ध्वस्त कर जमीन खोद कर निकली 400 क्विंटल जावा-महुआ व कच्ची शराब ; तीन कारोबारियों की गि’रफ्तारी के बाद हड़कंप

CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के तटीय इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर के दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया है. छापेमारी के दौरान जहां तीन कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है, वही देसी शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला 400 क्विंटल जावा-महुआ व कच्ची शराब को बरामद कर तहस-नहस किया है.

 

इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शहर के तटीय इलाका थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर में भारी मात्रा में शराब निर्माण को लेकर अवैध रूप से भट्ठी का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद वह टीम लेकर वहां पहुंचे तो तो शराब कारोबारी भागने लगे. उस दौरान तीन शराब कारोबारी को टीम द्वारा पकड़ लिया गया. जिनके द्वारा बताया गया कि जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर कच्ची शराब छुपाई गई है.

 

सूचना के बाद पुलिस ने चुलाई शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए कच्ची शराब को तहस-नस कर दिया. वही गिरफ्तार 3 कारोबारी से इस कारोबार में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जमीन के अंदर बड़े-बड़े पॉलिथीन में गड्ढा खोदकर 400 क्विंटल जावा-महुआ व गुड़ गलने के लिए रखा गया था. जिसमें से निकलकर चुलाई शराब बनाकर बिक्री किया जाता था. मौके से 250 लीटर चुलाई शराब को भी बरामद किया गया है. वही इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

 

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़